Salem (Tamilnadhu) - The Central Committee of the Revolutionary
Marxist Party of India met hare today under the Chairmanship of Com.
K.Gangadharn for two days, that is on 7-8.11.2016.
After the meeting, Com Mangat Ram Pasla, The General Secretary of RMPI issued the following Statement to the Press about the
celebrations of the meeting.
RMPI took note of Serious Situations in the
Country under the Narindera Modi’s regime. The neo liberal economic policies
dictated by the US imperialism are resulting in the steep rise in prices and peasants
suicides in large number, growing unemployment and are allowing the Domestic
and Foreign corporate houses to loot the natural Resources and grabbing our
market. These policies are ruthlessly suppressing the working class and
peasants struggles. All other bourgeoisie-land lord parties are following the
same anti people policies in the States ruled by them. The C.C. furthermore
noted that the Central and State Governments are doing nothing to ameliorate
the economic conditions of poor toiling masses of the country.
RMPI feels the serious
concern on growing communalism being propagated by the Sang Pariwar to turn
the country in to a Hindu Rashtria theocratic reactionary state. While propagating
Communalism, the Modi Government being run by the R.S.S. attacks the Dalits,
minorities, women and the Adivasis. Attacks on these vulnerable sections have
increased many fold. Incidents of atrocities on dalits are daily occurring throughout
the country. Culprits are being encouraged by the RSS goons and the
government on the other hand. RMPI noted with satisfaction that, the Dalite are
asserting and fighting vigorously against these heinous attacks. Com. Pasla
said that, the CC gave a call to the party and other Democratic force to
observe the Shaheed Bhagt singh’s martyrdom day on 23rd March 2017
at a day against imperialism and communalism in the defense of dalits,
Minorities. Adivasis and other toiling masses which are being targeted by the
Modi government. The CC demanded an impartial judicial inquiry under the
supervision of a sitting Supreme Court Judge. In the daylight fake encounter in
Bhopal jail breaking case, Killing the alleged SIMI hardcore terrorists.
For ensuing the Punjab assembly elections in
February 2017, The CC gave approval to the political line being pursued by its
Punjab unit forging the joint left front to defeat the akalli-Bjp communal
combine congress and the Aam Admy Party, who all are the open advocates of the
new liberal policies and have soft corners towards the Communal forces.
The CC took a serious view of the abnormal
situation prevalling in Kashmir since 9th of July, During these
days, near about more than hundred people have been killed and many other
injured and blinded. On the other hand Terrorists have martyred our 19 brave
Soldiers by attacking the I Brigade head quarters. In this situation, the CC
urges up on the central Government to solve this political problem by reaching
out to all the stake holders involved in the Kashmir situation.
CC earnestly feels that, the situation
becomes more serious when the government of Pakistan and India instead of
solving the problem through negotiation are escalating the tension by war
hysteria.
The CC is of the firm opinion that war is no solution to any problem,
and all issues should be resolved through negotiations by the governments of
India and Pakistan.
भारतीय क्रांतिकारी माक्र्सवादी पार्टी की केंद्रीय समिति बैठक का वक्तव्य
भारतीय क्रांतिकारी माकर््सवादी पार्टी (आर.एम.पी.आई.) की केंद्रीय समिति की बैठक विगत 7-8 नवंबर को सेलम (तामिलनाडु) में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता साथी के.गंगाधरन ने की। बैठक से पहले 6 नवंबर को आर.एम.पी.आई. तामिलनाडु राज्य इकाई का संगठनात्मक सम्मेलन भी संपंन्न हुआ। जिस में राज्य नेतृत्व का चुनाव किया गया। इस सम्मेलन के आरंभ में आर.एम.पी.आई. महासचिव साथी मंगत राम पासला द्वारा शहीदों की याद को समर्पित शहीद मीनार पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत पार्टी का लाल परचम फहराया गया।
मीटिंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा विभिन्न राज्यों के आर्थिक, सामाजिक हालात पर गहन विचार विमर्श किया गया। पूंजीपति प्रणाली अधीन चल रहे अविकसित तथा विकासशील देशों में, साम्राज्यवादी देशों खास कर संयुक्त राज्य अमरीका द्वारा, इन देशों के सभी भौतिक संसाधनों तथा श्रम शक्ति की मचायी अंधाधुंध लूट पर गहरी चिंता जताते हुए इंगित किया गया कि आज के दौर में साम्राज्यवादी देशों तथा विकासशील देशों के मध्य अंतर्विरोध ने केंद्रीय स्थान ले लिया है। इसके साथ ही सभी पूंजीवादी देशों में श्रमिक वर्ग के बढ़ रहे विरोध एक्शनों तथा हड़तालों से यह तथ्य भी स्पष्ट रूप में उभरता है कि श्रमिक तथा पूंजीपति वर्गों का परस्पर अंर्तविरोध भी दिन प्रतिदिन तीव्र से तीव्रतम होता जा रहा है। इसी दिशा में केंद्रीय समिति द्वारा निर्णय किया गया कि, साम्राज्यवादी कुचालों के विरुद्ध, देश की प्रतिक्रियावादी मोदी सरकार द्वारा साम्राज्यवादी एजंडे पर आंख मूंद कर चलने, तथा यहां तक कि सभी स्थापित नियम परंपराओं की अवहेलना कर साम्राज्यवादियों से युद्धनीतिक समझौते किये जाने के खिलाफ व्यापक स्तर पर जन संर्घर्षों को तेज किया जाए।
केंद्रीय समिति द्वारा देश की वर्तमान चिंताजनक स्थिति पर विचार विमर्श करते हुए नोट किया गया कि एक तरफ मोदी सरकार, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ तथा साम्राज्यवादी अमरीका के दिशा निर्देशों पर चलते हुए तेजी से आख मूंद कर नवउदारवादी नीतियों पर अमल कर रही है वहीं दूसरी ओर सांप्रदायिक एजंडे पर चलते हुए देश का सांप्रदायिक धुव्रीकरण करने के आत्मघाती रास्ते पर चल रही है। अल्पसंख्यकों, दलितों, महिलाओं तथा जनजातियों पर दमन की तलवार बड़ी तेजी तथा निर्दयता से चलाई जा रही है। देश भर में सरकार द्वारा प्रयोजित आतंक तथा असहनशीलता अपने चर्म पर है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के नाम पर एक खास धर्म के भारतीय नागरिकों पर घृणित आरोप लगाये जा रहे हैं तथा युद्धोन्माद पैदा किया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक और युद्ध के भय का वातावरण है। केंद्रीय कमेटी की यह पक्की राय है कि यह सब पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में निकट भविष्य में होने वाले चुनावों में लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस दिशा में मोदी सरकार इतनी बदहवास हो चुकी है कि फौज तथा अद्र्धसैनिक बलों की आम तौर पर गुप्त रहने वाली कार्रवाईयों को बड़े स्तर पर प्रचारते हुए इन संवेदनशील बलों का राजनीतिकरण किया जा रहा है। यह सब कार्यवाहियां न केवल देश के धर्म निरपेक्ष मूल्यों को बर्बाद करने वाली हैं बल्कि हमारी जनवादी संरचना के लिये भी वर्तमान तथा भविष्य में गंभीर खतरों के निंदनीय संकेत है।
केंद्रीय समिति द्वारा निकट भविष्य में होने वाले पंजाब विधान सभा चुनाव में पंजाब राज्य समिती द्वारा अपनाई गई राजनैतिक लाईन का अनुमोदन किया गया।
एक महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए केंद्रीय समिति द्वारा आने वाले बजट (जिसके जनविरोधी तथा राष्ट्रविरोधी होने पर कोई संदेह की गुजाईश नहीं) के विरुद्ध देश भर में, निम्न स्तर की सभी कमेटियों को हर स्तर पर विरोध संगठित करने का आह्वान किया गया। एक अन्य निर्णय द्वारा अभूतपूर्व प्रेरणा स्रोत शहीद-ए-आजम साथी भगत सिंह का शहीदी दिवस 23 मार्च 2017 साम्राज्यवाद विरोधी दिवस, सांप्रदायिकता विरोधी दिवस, दलितों-महिलाओं-आदिवासियों-अल्प संख्यकों की सुरक्षा एवं समानता सुनिश्चित करने वाले जन संग्रामों को समर्पित दिवस के तौर पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया।